Red Rose Public School Lucknow's

Red Rose Public School: रेड रोज पब्लिक स्कूल लखनऊ के वार्षिकोत्सव ‘मिराकी’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ

Red Rose Public School: रेड रोज पब्लिक स्कूल, विष्णुलोक कालोनी, लखनऊ के वार्षिकोत्सव ‘मिराकी’ कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूल प्रांगण में दिनाँक 25.10.2024 को मुख्य अतिथि माननीय मुख्य अतिथि श्री राजेश्वर सिंह जी, मा0 विधायक, सरोजनी नगर, लखनऊ, उ0प्र0 एवं विशिष्ट अतिथि श्री रामेश्वर सिंह जी, सदस्य (प्रशासनिक), उ0प्र0 रेरा, लखनऊ की उपस्थिति में पारम्परिक दीप प्रज्ज्वलित करके किया। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के स्वागत हेतु स्कूल के संस्थापक प्रबंधक श्री आर0 सी0 मिश्र, अध्यक्षा श्रीमती स्मिता मिश्रा, प्रबंध निदेशक श्री प्रशान्त कुमार मिश्र एवं सी0ए0ओ0, श्रीमती अनुपमा शुक्ला मंच पर उपस्थित थे।


कार्यक्रम के प्रारम्भ में विद्यालय की सी0ए0ओ0, श्रीमती अनुपमा शुक्ला ने माननीय मुख्य अतिथि का कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु आभार व्यक्त किया। उन्होने संक्षेप में स्कूल की प्रगति पर प्रकाश डाला तथा शिक्षा के प्रचार प्रसार में स्कूल के सस्ंथापक प्रबन्धक श्री आर0 सी0 मिश्र के प्रयासों में सभी के सहयोग की अपेक्षा की। 

सी0ए0ओ0, श्रीमती अनुपमा शुक्ला ने अपने स्वागत भाषण में मुख्य अतिथि के अलावा अन्य सभी उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने अपने व्यस्ततम समय में से कुछ समय निकाल कर अपनी सहृदयता का परिचय दिया है इसके लिए स्कूल प्रबन्ध मण्डल तथा स्कूल की छात्र/छात्रायें हृदय से उनके आभारी है।

Red Rose Public School Lucknow's annual function 'Miraaki' was organized
Red Rose Public School Lucknow’s annual function ‘Miraaki’ was organized

मुख्य अतिथि महोदय ने अपने सम्बोधन मे कहा कि विद्यार्थी राष्ट्र की समृद्धि व आत्म निर्भरता के निर्धारण के आधार है। इसलिए उन्हे राष्ट्र का भविष्य कहा जाता है। स्कूल द्वारा वार्षिकोत्सव कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों में अनुशासन, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, टीम भावना व भाईचारा की भावना का विकास होता है। साथ ही ऐसे आयोजन स्कूल की प्रगति, उसके विद्यार्थियों व शिक्षकों के प्रयासों की एक अमिट छाप छोड़ते है। 

मुख्य अतिथि महोदय ने स्कूल के संस्थापक प्रबन्ध निदेशक डा0 प्रशान्त कुमार मिश्रा द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की साथ ही उन्होंने उपस्थित अभिभावको तथा गण्यमान्य अतिथियों से अपेक्षा की कि वे छात्र/छात्राओं का भविष्य उज्जवल बनाने के प्रति सदैव जागरूक रहें।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय ने मेधावी छात्र/छात्राओं के अभिभावकों को स्मृति चिन्ह् प्रदान कर सम्मानित किया।    
 

1.  कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 2024 में 90प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 11 छात्र/छात्राएं ।   
2.  कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 2024 में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 11 छात्र/छात्राएं।   
3.  वर्ष 2023-24 के पूरे वर्ष में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले कक्षा प्री नर्सरी से कक्षा 9 एवं कक्षा 11 तक के 13 छात्र/छात्राएं।   
 

तदोपरान्त छात्र, छात्राओं द्वारा ‘मिराकी’ पर आधारित मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम (सूची संलग्न) प्रस्तुत किया गया। इन कार्यक्रमों ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों मंे से मुख्यतः – नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत ‘ईश वन्दना’, ‘हील द वर्ल्ड‘ और ‘कठपुतली नृत्य’ कार्यक्रम तथा सीनियर कक्षाओं के छात्र छात्रओे द्वारा प्रस्तुत ‘भारत के शूरवीर’ तथा भक्ति से ओत-प्रोत ‘दशावतार’ कार्यक्रम विषेश सारहनीय एवं मनमोहक रहे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version