Connect with us

देश

Janmashtami importance: जन्माष्टमी सभी सनातनी भगवान योगेश्वर श्रीकृष्ण के अवतरण दिवस

Published

on

Janmashtami importance

Janmashtami importance :जन्माष्टमी सभी सनातनी भगवान योगेश्वर श्रीकृष्ण के अवतरण दिवस के रूप में मनाते है । रोहिणी नक्षत्र तथा अष्टमी तिथि के संयोग से जयंती नामक योग में लगभग 3112 ईसा पूर्व (अर्थात आज जनवरी 2016 से 5128 वर्ष पूर्व) श्रीकृष्‍ण का जन्म हुआ। ज्योतिषियों के अनुसार रात 12 बजे उस वक्त शून्य काल था।
भगवान श्रीकृष्ण का अवतरण पृथ्वी पर बढ़ रहे अत्याचार के कारण हुआ था । जब संसार में पाप और पुण्य का असंतुलन होता है तो फिर भगवान अपने किसी न किसी अवतार में आते है ।
जन्माष्टमी के दिन भक्तगण उपवास करते है भगवान कृष्ण का पूजन करते है और उन्हें अच्छे- अच्छे स्वादिष्ट पकवानों से भोग लगाते है यह दिन बहुत ही पावन दिन के रूप में मनाया जाता है और रात्रि आरती के बाद ही भक्तगण अन्न लेते है ।
जन्माष्टमी को लगभग पूरे भारतवर्ष में बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है परंतु भारत के उत्तरी भाग में इसे अधिक महत्व दिया जाता है ।
महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में दही हाण्डी का खेल खेला जाता है और भगवान कृष्ण के बालस्वरूप की लीलाओं को याद किया जाता है ।

जन्माष्टमी से सीख :

जन्माष्टमी हमें यह सिखाती है कि बुराई का स्वरूप कितना बड़ा क्यों ना हो जाये और अच्छाई चाहे जितनी भी कमजोर लगे परंतु एक समय ऐसा अवश्य आता है कि जब अच्छाई कि विजय होती है । अच्छे कर्म करने वाला और सत्मार्ग पर चलने वाला मनुष्य शायद सुखी ना लगे परंतु वह आनंद की स्थिति में होता है ।

जन्माष्टमी अपने आप कर्मफल के बारे में बताती है भगवान राम ने बलि छुप करके बाण मारकर वध किया था और राम भगवान अपने दहत्याग के उपरांत वैकुण्ठ लोक में आये तो कुछ समय के बाद उन्हें यह ध्यान आया की उन्हें अपने इस कर्म का फल नहीं मिला तब ही अगले अवतार जो की भगवान कृष्ण का अवतार था श्री कृष्ण जी अंतिम समय में एक शिकारी के द्वारा चलाये हुए बाण से उनका देहांत हुआ है और वह शिकारी बाली ही थे जो की अगले जन्म में आये थे ।

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

देश

Kandhar Hijack: आतंकियों के हिंदू नामों पर विवाद, बीजेपी का कहना है कि फिल्म का बहिष्कार किया जाना चाहिए

Published

on

Kandhar Hijack

Kandhar Hijack: वर्तमान में IC 814 श्रृंखला “कंधार हाईजैक” को लेकर विवाद चल रहा है, जो कंधार हाईजैक पर आधारित है। फिल्म में आतंकियों के लिए हिंदू नामों का इस्तेमाल किया गया है, जिस पर अब बीजेपी सवाल उठा रही है. बीजेपी ने कहा कि फिल्म के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने ये सब जानबूझकर किया. बीजेपी नेता अमित मालवीय ने फिल्म के बहिष्कार का आह्वान किया.

बीजेपी ने कहा कि डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने ये सब जानबूझकर किया. बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा कि हिंदू नामों का इस्तेमाल कर आतंकियों की मुस्लिम पहचान छिपाने की कोशिश की गई. अब इस फिल्म का बहिष्कार किया जाना चाहिए.

फिल्म में अभिनेता विजय वर्मा कैप्टन देवी शरण की भूमिका निभा रहे हैं, जो विमान अपहरण के दौरान पायलट होते हैं। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होना शुरू हो गई है।

Continue Reading

Trending

Raw Almond fame Anjali Arora is going to get married soon हमास प्रमुख इस्माइल हानिया की हत्या Paris Olympics 2024 India Day 4 Highlights Wayanad Landslide: केरल के वायनाड में भीषण बारिश के बीच लैंडस्लाइड, मलबे में दबे 100 से ज्यादा लोग, 8 लोगों की मौत।